Hindi, asked by azharclink1, 2 months ago

ऑक्सीजन की समस्या हमारे जीवन के साथ ककस प्रकार जुडी हुई है। इस आधार पर अपने ववचार प्रकट करते हुए 100से 150 शब्दों में अनुच्छेद ललखखए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

ऑक्सीजन की समस्या हमारे जीवन के साथ किस प्रकार जुड़ी हुई है |

ऑक्सीजन हमारे जीवन का अभिन्न अंग है | इसके बिना हमारी जिंदगी संभव नहीं है | अगर हम सांस नहीं ले पाएंगे तो हम जी नहीं सकते | यहां यह कहना उचित होगा कि ऑक्सीजन हमारे लिए एक संजीवनी है |

आज हमारा देश कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है और ऑक्सीजन की कमी के कारण हम सभी को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | हमारे कई भाई बंधु इस बीमारी के कारण मर चुके हैं और मर भी रहे हैं | ऑक्सीजन उनके लिए वह संजीवनी है जो उन्हें एक नया जीवनदान दे सकती है परंतु इसकी कमी होने की वजह से की हॉस्पिटलों में लोगों की जान जा चुकी है | अतः हम यह कह सकते हैं कि बिना ऑक्सीजन के हमारा जीवन हो ही नहीं सकता |

Similar questions