Science, asked by vatschauhan5, 9 months ago

ऑक्सीकरण से आप क्या समझते है

Answers

Answered by anushkasinha3333
2

ऑक्सीकरण (Oxidation) वह प्रक्रिया है, जिसमें पदार्थ ऑक्सीजन से मिल जाता है अथवा उसकी हाइड्रोजन निकल जाती है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि ऑक्सीकरण वह प्रक्रम है, जिसमें पदार्थ के इलेक्ट्रॉन कम हो जाते हैं। आम बोलचाल की भाषा में चीजों के सड़ने-गलने खराब होने को भी ऑक्सीकरण कह सकते हैं ।

Answered by Vishwaabhi
0

Explanation:

ऑक्सीकरण (Oxidation)- ऑक्सीकरण वह रासायनिक प्रक्रिया है, जिसके फलस्वरूप किसी तत्व या यौगिक में विद्युत् ऋणात्मक परमाणुओं या मूलकों का अनुपात बढ़ जाता है अथवा किसी यौगिक में विद्युत् धनात्मक परमाणुओं या मूलकों का अनुपात कम हो जाता है।

उदाहरण-

2Mg + O2 → 2MgO

C + O2 → CO2

2H2 + O2 → 2H2O

Cu + Cl2 → CuCl2,

H2 + I2 → 2HI

Similar questions