Science, asked by sujeetsah1234jbn, 7 months ago

ऑक्सीकरण (उपचयन)kya hai

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

Oxidation (reduction)

ya hai thumara answer

teehi hai

good morning dost

Answered by ayushisagar1000
1

Answer:

ऑक्सीकरण आपचायक

आक्सीकारक या उपचायक (Oxidizing agent या oxidant, oxidizer, oxidiser) वे पदार्थ हैं, जो किसी अन्य पदार्थ को आक्सीकृत कर सकते हैं। अपनी आक्सीकरण की क्षमता के कारण ये अन्य पदार्थो के इलेक्ट्रानो को खीच कर ग्रहण कर लेते हैं। उदाहरण : ऑक्सीजन, ओजोन आदि।

जो पदार्थ स्वयं अपचयित हो जाते ह्नै या दूसरो को ओक्सयकृति करते ह्नै अपचयक कहलाते ह्नै तथा जो स्वयं ओक्सयकृति हो जाते हैं या दूसरो को अपचयित करते हैं ओक्सयकर् कहलाते है

रसायन शास्त्र में अपचायक (reducing agent) ऐसे रासायनिक तत्व या रासायनिक यौगिक को कहते हैं जो रासायनिक अभिक्रिया (रिऐक्शन) में एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉन किसी अन्य रसायन को देता है। इलेक्ट्रॉन लेने वाले रसायन को आक्सीकारक (oxidizing agent) कहते हैं और अपचायक व आक्सीकारक की आपसी अभिक्रिया को रेडॉक्स अभिक्रिया कहते हैं। मसलन हाइड्रोजन और ओक्सीजन जब अभिक्रिया कर के पानी बनाते हैं इसमें हाइड्रोजन अपचायक होता है और उसके दो परमाणु एक ओक्सीजन के परमाणु को एक-एक इलेक्ट्रॉन देते हैं। इस अभिक्रिया में ओक्सीजन आक्सीकारक होता है।

Similar questions