Hindi, asked by pushpayadav898, 7 hours ago

ऑक्सीमीटर क्या है एक स्वस्थ मनुष्य के ऑक्सीजन का स्तर कितना होना चाहिए​

Answers

Answered by Srimi55
5

Answer:

ऑक्सीजन लेवल असल में आपके शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन का स्तर है. आसान शब्दों में कहें तो इससे यह समझा जाता है कि खून में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऑक्सीजन तो सांस के जरिए फेफड़ों में जाती है. इसका खून से क्या लेना देना. तो यहा रोल आता है हीमोग्लोबिन का. जो बनाने के लिए आपको आयरन खाने की सलाह दी जाती है. दरअसल यह हीमोग्लोबिन ही है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर उसे शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंचाता है.

Similar questions