India Languages, asked by SakuraTanaka150, 7 days ago

ओइम के अतिरिक्त परमात्मा के अन्य नाम कैसे हैं?


Don't write whatever in answer that does not refer to anything in the question asked or I won't hesitate to report you.
Leave if you don't know the answer.​

Answers

Answered by janvishewale256
1

Answer:

संवाद सहयोगी, पलवल : आर्य समाज धतीर के तत्वावधान में वेद कथा का आयोजन शुरू हो गया है। मंगलवार को कथा में आचार्या सविता शास्त्री ने कहा कि जैसे व्यक्ति को कई नामों से पुकारा जाता है, परंतु उसका मुख्य नाम एक होता है। इसी प्रकार परमात्मा का मुख्य नाम भी एक है, जबकि उन्हें अनेक नामों से पुकार जाता है। ये नाम गुण, कर्म, स्वभाव तथा संबंध के आधार पर होते हैं।

कुमारी सविता शास्त्री ने कहा कि परमात्मा का मुख्य नाम ओ3म् है। सबका कल्याण चाहने व करने के कारण उसका नाम शिव है, सभी जगह व्यापक होने के कारण उसका नाम विष्णु है। सभी जीवों को सुख देने के कारण उसका नाम शंकर, जल व जीवों का निवास स्थान होने के कारण उसका नाम नारायण है। भजन योग्य होने के कारण भगवान, सभी प्रकार के ऐश्वर्य का स्वामी होने के कारण वह ईश्वर कहलाता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा माता-पिता की भांति सभी जीवों की रक्षा व पालन करता है। इसलिए ईश्वर माता-पिता भी कहलाता है। वेद, शास्त्र, उपनिषद, गीता-रामायण, मनुस्मृति, महाभारत आदि सभी ग्रंथों में ईश्वर का नाम ओ3म् ही बताया गया है। ऋषि, मुनि, योगी, महापुरुषों ने ओ3म् के जाप को ही सर्वोत्तम बताया है।

इस अवसर पर राधे लाल आर्य, सुंदर सिंह, रणवीर सिंह, नरेश मास्टर, जयप्रकाश, जय प्रकाश आर्य, रामवीर, संसवीर, वीर सिंह, रामशरण, पंकज व प्रवीण मौजूद थे।

Answered by BrainlSrijan1
1

Answer:

उकार से हिरण्यगर्भ, वायु और तैजस आदि। मकार से ईश्वर, आदित्य और प्राज्ञ आदि। ओ३म् नाम इन सभी नामों का वाचक और ग्राहक है अर्थात् यह ओ३म् शब्द ईश्वर के इन सब नामों से कहा जाता है व इन शब्दों में जो गुण हैं सब इस ओ३म् शब्द में निहित हैं।

Similar questions