Hindi, asked by bhavikasharma04, 7 hours ago

ऑनलाईन शिक्षा के लाभ विषय पर लगभग सौ शब्द में अनुच्छेद लिखिए।



please answer soon.... for my holidays hw​

Answers

Answered by satishroy272
1

Explanation:

Online sikshA ne hame technology ka mahatva bataya hai. Aaj ke yug mein sabhi cheeze online ho rahi hai . Corona ko hara raha hai technology

Answered by cutebrahmi
2

आज के दौर में इंटरनेट जैसी सुविधा सभी घरो में आसानी से उपलब्ध है। आजकल-(कोविद19) की इस आपातकालीन स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा काम आ रही है। आज हर जगह ऑनलाइन शिक्षा ज़्यादा प्रचलित और लोकप्रिय हो गयी है। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके शिक्षक देश और दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन अपने छात्रों के साथ जुड़ सकते है। ऑनलाइन शिक्षा के लिए तीव्र गति की इंटरनेट और लैपटॉप / कंप्यूटर की आवश्यकता है। आज लोग मोबाइल से भी ऑनलाइन पढ़ने के लिए जुड़ रहे है। ऑनलाइन शिक्षा के कई फायदे है और यह एक प्रकार का महत्वपूर्ण शिक्षण माध्यम है। ऑनलाइन शिक्षा आज विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चूका है। ऑनलाइन शिक्षा ने विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान किया है।

लॉकडाउन के इस कठिन वक़्त में जहाँ सभी विद्यालय और कॉलेज बंद है। स्कूल और कॉलेज के सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन द्वारा संभव हो पाया है। विश्व के सभी विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा का इस्तेमाल करके अपना अध्य्यन कर पा रहे है। ऑनलाइन शिक्षा का महत्व लोग आज अच्छे तरह से समझ पा रहे है। अगर आज ऑनलाइन माध्यम ना होता तो यह साल पढ़ाई अधूरी रह जाती और करोड़ो बच्चे पढ़ नहीं पाते।

ऑनलाइन शिक्षा से सिर्फ स्कूल या कॉलेज की शिक्षा ही नहीं बल्कि विभिन्न तरह की उच्च शिक्षा भी प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन शिक्षा द्वारा व्यक्ति विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग कोर्स जैसे डिजिटल , एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि कोर्स घर बैठे कर सकते है। ऑनलाइन शिक्षा द्वारा विद्यार्थी अध्यापक से किसी भी समय अपने समस्याओं को साझा कर सकते है। इसके लिए उन्हें इंस्टिट्यूट जाने की आवश्यकता नहीं होती

Make me as a bralist

Similar questions