ऑनलाईन शीकशा पर नीभंड
Answers
Explanation:
आज के इस आधुनिक जीवन में हर चीज की सुविधा है। चाहे हमें शॉपिंग करना हो या खाना ऑर्डर करना हो। मनोरंजन का मन हो या फिर कोई गेम खेलना हो। बस एक क्लिक पर आज सब कुछ मुमकिन है। इसी प्रकार शिक्षा भी है, जिसे हम केवल एक क्लिक पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप के साथ इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है।
जो शिक्षा हम स्कूल या कॉलेज के क्लास रूम में अपने शिक्षक से ब्लैकबोर्ड और किताबों के द्वारा प्राप्त करते हैं। वही शिक्षा जब हम कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे प्राप्त करें, तो वह ऑनलाइन शिक्षा कहलाती है।
जैसे कोरोना काल में लॉकडॉउन के दौरान छात्रों का स्कूल और कॉलेज का सारा कोर्स ऑनलाइन शिक्षा पर ही निर्भर था। ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा ही ऐसी विषम स्थिति में भी छात्रों की पढ़ाई जारी रह सकी। ऐसी स्थिति में मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ ही टीचरों और अभिभावकों का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा। जिसके द्वारा छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा सफल हो सकी।