Hindi, asked by kimmi6, 5 hours ago


ऑनलाइन क्लास के मेरे खट्टे मीठे अनुभव विषय पर अपने विचार कविता या अनुच्छेद के
रूप में लिखिए।
(घ) “मुझे स्कूल याद आता है" पंक्ति को आधार बनाकर चार या पांच पंक्तियों में कारण
लिखिए।

Answers

Answered by borojaydev2
4

Answer:

मेरा मन आज खुशी से फूला न समा रहा है। इस बार मैं नौवीं से दसवीं कक्षा में अव्वल आया। पिताजी ने मुझे तोफे के रूप से एक समार्टफौन देने का वादा किया है।

वादे के अनुसार हमारे घर में एक नया समार्टफौन आया। उसके कुछ दिनों बाद, लाॅकडाउन शुरू हो गया। फिर पता चला कि अब से पढ़ाई ऑनलाइन रूप में होगा। मुझे इसके बारे में इतना कुछ पता नहीं था। जब ऑनलाइन क्लास शुरू हुआ, मुझे सबसे पूर्व यह भी नहीं पता था कि ऑनलाइन क्लास कैसे अतैंद करे! क्योंकि यह मेरी सबसे प्रथम अनुभव होने वाला था। वैसे तो स्कूल के ओर से आईडी और पासवर्ड दिए गए थे। मेरी जो गलती थी, वह यह की मैं बिना जाने समझे कभी ईनटरनेट या डाॅटा आन किए आईडी और पासवर्ड डाल देता हूँ । कभी कभी ऑनलाइन क्लास में मेरे मित्रों के मुह देखकर आचार्यचकित रह जाता हूँ और क्लास के दौरान ही मैं उनसे बातें करने लग जाता हूँ। जिससे मुझे कभी कभी डाॅट भी मिलता था। मैं तो इस ऑनलाइन क्लास से टँ आ चुका हूँ।

मुझे वही पुराने स्कूल की याद आता है। वहाँ अपने दोस्तों के साथ बैठकर पढ़ाई करने का मज़ा अब घर में बस मोबाइल फोन के सामने बैठकर पढ़ने से नहीं आता। मुझे दोस्तों के साथ टीफिन खाने का मज़ा अब अकेले अकेले खाने में नहीं आता। अब तो पढ़ाई करने का बिलकुल मन ही नहीं लग रहा। हमेशा मुझे हमारे पहले का स्कूल याद आता है। पहले स्कूल जाते समय हमेशा स्कूल में लगे गेंदें का फूल को देखकर हँस पड़ता था, अब बस मोबाइल फोन पर फॅनी भीदियों देखकर हँसता हूँ।

फिर भी इस लाॅकडाउन के वजे से ऑनलाइन क्लास के कुछ तो अनुभव हुआ।।

Similar questions