Hindi, asked by ayush232426, 24 days ago

, ऑनलाइन क्लास का महत्व बताते हुए पंकज की ओर से गांव में रह रहे अपने छोटे भाई प्रत्यक्ष को पत्र
लिखिए।

pls reply​

Answers

Answered by daymonti93
1

Answer:

hi hello what are a doing

Answered by mad210216
0

छोटे भाई को पत्र।

Explanation:

ऑनलाइन क्लास का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र:

३०२, स्वामिनी बिल्डिंग,

रमननगर,

लेक रोड,

सांगली।

दिनांक : २२ जुलाई, २०२१

प्रिय प्रत्यक्ष,

आशीर्वाद।

कैसे हो तुम? मैं यही उम्मीद करता हूँ कि तुम स्वस्थ होंगे। कल पिताजी का पत्र पढ़कर मुझे दुख हुआ, क्योंकि उससे पता चला कि तुम अपने ऑनलाइन क्लास को नजरअंदाज कर रहे हो

प्रत्यक्ष, आज के समय में ऑनलाइन क्लास बहुत महत्वपूर्ण बन गए है। इनके वजह से हम घर बैठे अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन क्लास की वजह से किसी भी विषय को अपने शिक्षक की मदद से अच्छी तरह समझा जा सकता है। इसलिए, ऑनलाइन क्लास के दौरान अनुशासन और ध्यान केंद्रित करके पढाई करना बहुत जरूरी है।

मैं तुम्हेंं यही सलाह दूँगा की तुम सभी ऑनलाइन क्लास में उपस्थित रहा करो, जिससे तुम्हें पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी।

मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम मेरी बात समझ गए होंगे।

तुम्हारा भाई,

पंकज।

Similar questions