ऑनलाइन क्लास में पढ़कर आप कैसा अनुभव करते हैं। 10 से 12 लाइन में लिखिए।
Answer the question written above .
No Scam .
I will mark you as a brainlist .
Answers
Answered by
9
ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई का अनुभव :-
आज हम सभी इस कोविड अवस्था के दौरान ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं ताकि अपनी पढ़ाई जारी रख सके। हालांकि ये तरीका स्कूल में शिक्षकों से प्रत्यक्ष वार्तालाप करने में असमर्थ है, पर ये एक बोहोत ही बेहतरीन तरीका है अपनी पढ़ाई को जारी रखने का। इस विधि में हमे अपनी इंटरनेट की सख्त जरूरत पड़ती है।
कुछ कठिनाइयां आती हैं जैसा कि, कभी-कबार इस तरीके से क्लास में पाठ समझने में दिक्कत होती है। पर इस तरीके से हम बोहोत कुछ नया सिख रहे हैं।क्योंकि ये एक जन संचारिक तकनीक हैं, इसलिए एक ही समय में हम कई छात्रों की पढ़ाई हो सकती है। नियमित हिसाब से हम वो ज्ञान पा सकते हैं जो किताबो से हटके है। अतः हमें ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ सुविधा और मुश्किल दोनों का परीक्षण मिलता है।
Similar questions