Hindi, asked by sm380455, 10 months ago

ऑनलाइन कक्षाओं के अनुभव को अपने शब्दों में लिखे
Plz answer my question i will mark u brainlest plz answer in hindi language and im this you had to write that how was your online classes during this lockdown good or bad plz write in 50-80 words

Answers

Answered by Gautam308
87
लॉकडाउन के दौरान मेरे स्कूल ने भी ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया ।मेरे स्कूल के अध्यापकों ने भी व्हट्सप्प नामक ऐप पर कक्षा का ग्रूप बनाकर पढ़ाई कराई ।हमारे अध्यापक व्हट्सप्प पर हमें अपनी आवाज़ रेकोर्ड करके भेजते थे जिससे वह हमें पाठ समझाते थे।भले ही इस माध्यम से हम अपने अध्यापक के आमने सामने बैठकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं फिर भी उनकी आवाज़ से हम पाठ को समझ लेते है ।ऐसे हमें पाठ पढ़ाने के बाद शिक्षक हमें व्हट्सप्प पे ही है कुछ प्रश्नोत्तर या कोई असायन्मेंट भेज देते हैं जो हमें अपनी कॉपी में करना होता है।इस माध्यम से पढ़ाई करने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी इंटर्नेट है,अगर किसी वजह से हमारा इंटर्नेट काम नहीं करता है तो फिर हमें पढ़ाई में दिक़्क़त हो सकती है ।हमारे अध्यापक हमारा टेस्ट भी ऑनलाइन लेते हैं।वह किसी भी वेब ब्राउज़र पे हमें किसी साइट की मदद से हमें एक टेस्ट देते हैं जैसे हमें समय सीमा के अंदर समाप्त करना होता है।हमारे अध्यापक इन टेस्ट के आधार पर हमें मार्क्स देते हैं।हमें पढ़ाते वक़्त बीच बीच में हमसे प्रश्न भी पूछते है जैसा मैंने स्कूल में करते हैं।इस माध्यम से पढ़ाई करने में भी मुझे स्कूल की तरह ही बहुत मज़ा आता है।हमारे अध्यापक हमारे लिए इतना कर रहे हैं तो हमें भी उनका साथ देते हुए इस माध्यम से पढ़ाई करनी है ।



धन्यवाद






Hope it helps






Please mark this answer as brainliest





#Justice for vinayaki
Answered by wachimsiddique3545
1

Answer:

लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है जोकि अपने-आप में एक नया तजुर्बा है। बेट क्षेत्र की प्रमुख शैक्षणिक संस्था माता साहिब कौर इंटरनेशनल पब्लिक हाई स्कूल तलवंडी डडियां की प्रिंसिपल शारदा दत्त ने बताया कि जैसे शुरू में यह काम मुश्किल लग रहा था लेकिन विद्यार्थियों से मिले बढ़िया सहयोग के कारण ऑनलाइन पढ़ाई जारी है और विद्यार्थी अपने जीवन में एक नया अनुभव हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों के साथ पत्रकारों की बात भी करवाई। इस दौरान विद्यार्थी अनंतवीर सिंह ने बताया कि चाहे शुरू में उसको कुछ मुश्किलें आई लेकिन अध्यापक द्वारा भेजे पाठयक्रम को वह अब बहुत बढ़िया ढंग से कर रहा है। इसी तरह छात्रा हरमनप्रीत कौर ने बताया कि अगर मन लगाकर अध्यापक द्वारा भेजी गई पाठ्य सामग्री व वीडियो को सुना जाए तो ऑनलाइन पढ़ाई मुश्किल नहीं है। उसने कहा कि हमें स्कूल की याद बहुत आती है और लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार है। प्रिंसिपल शारदा दत्त ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के कारण अध्यापक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्यार्थियों के साथ व्यस्त रहते हैं। घर बैठ कर भी वे अपनी जिम्मेदारी बहुत बढ़िया ढंग से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लॉकडाउन की यादें बच्चों के लिए कई दिलचस्प किस्से सामने लेकर आएगी। उन्होंने बच्चों को अपील की कि वह मेहनत के साथ पढ़ाई करने और सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर दी हिदायतों की पूरी तरह पालना करें।

Similar questions