Hindi, asked by tanvi3793, 1 month ago

ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

Answers

Answered by StudyAngel
7

\impliesऑनलाइन कक्षाओं को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई बातचीत का संवाद नीचे दिया गया है

पहली महिला - मेरे बच्चे की पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है ऑनलाइन पढ़ाई सबसे अच्छी होती है।

दूसरी महिला- जी आपने सही कहा बहन जी पलंग अच्छा से हम लोग भी अपने बच्चे के टीचर का व्यवहार जान सकते हैं यह सच में बहुत ही अच्छा है।

पहली महिला- आपका बेटा कौन सी कक्षा में पढ़ता है?

दूसरी महिला - मेरा बेटा कक्षा छठवीं में पड़ता है।

पहली महिला- यह तो अच्छी बात है मेरा बेटा भी कक्षा छठी में ही पड़ता है।

दूसरी महिला - आज हम उनके क्लास टीचर से बात जरूर करेंगे।

धन्यवाद !!

Similar questions