ऑनलाइन कक्षाओं में अनुशासन का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए
Answers
"छोटे भाई को पत्र"
Explanation:
२०१, दिव्यदीप सोसायटी,
पिंक वॅली,
उमेशनगर,
राजस्थान।
दिनांक : ३१ मे, २०२१
प्रिय भाई अंकित,
आशीर्वाद।
आजकल शिक्षण ऑनलाईन कक्षा के माध्यम से हो रहा है। इस कक्षा में महत्वपूर्ण चीजों में से एक है अनुशासन।
ऑनलाईन कक्षा में अनुशासन का कितना महत्व है, यह बताने के लिए मैं आज यह पत्र लिख रही हूँ। अनुशासन का सभी जगह पर महत्वपूर्ण स्थान है और ऑनलाइन कक्षा में यह और जरूरी बन जाता है।
यदि ऑनलाइन कक्षा में अनुशासन होगा, तो तुम्हें कोई भी विषय अच्छी तरह से समझ आएगा। तुम्हारे शिक्षक कम समय में ज्यादा से ज्यादा विषय बेहतर तरीके से पढ़ा पाएंगे।
यदि तुम अनुशासित होंगे, तो तुम्हारा ध्यान अन्य चीजों पर नही जाएगा जिससे तुम्हारा फोकस बढ़ेगा और पढ़ाई में तुम्हारा मन लगा रहेगा। शिक्षकों को भी तुम्हें पढ़ाने में आनंद आएगा।
आशा करती हूँ कि तुम मेरी बात समझ गए होंगे।
तुम्हारी बहन,
अनन्या।