Hindi, asked by SaiFokane, 8 months ago

ऑनलाइन पाठशाला पर निबंध​

Answers

Answered by meraj7057
9

Answer:

सम्भल,जेएनएन। लॉकडाउन में सभी स्कूल व कालेज बंद है। ऐसे में शैक्षणिक संस्थान स्कूल के छात्र-छात्राओं को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं। जिसमें व्हाट््सएप, वीडियो कॉङ्क्षलग व एप के जरिए पढ़ाई करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ी दिक्कत अभिभावकों पर एंड्राइड फोन न होने की है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सभी विद्यालयों में व्हाट््सएप ग्रुप बनाए हैं। ग्रुप में शिक्षक बच्चों को पाठ्य सामग्री पोस्ट कर देते हैं और अध्यापकों के साथ बनाए गए ग्रुप में शाम को वीडियो कॉङ्क्षलग भी की जाती है। इस दौरान बच्चों को रोचक विषयों की पढ़ाई भी कराई जाती है। ऑनलाइन पढ़ाई में सुबह बच्चों को कार्य दिया जाता है और शाम के समय उसका मूल्यांकन किया जाता है। इस दौरान यदि बच्चों को कोई भी दिक्कत आती है तो उसका समाधान फोन पर कर दिया जाता है। एक पखवाड़े पहले शुरू हुई इस व्यवस्था में शिक्षकों के साथ बच्चों के जुडऩे की संख्या बढ़ रही है।

plz mark me as branalist

Similar questions