ऑनलाइन पढ़ाई की उपयोगिता को बताते हुए सौरभ और उसके मित्र प्रभात के बीच हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए
Answers
ऑनलाइन पढ़ाई की उपयोगिता को बताते हुए सौरभ और उसके मित्र प्रभात के बीच हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए :
सौरभ: प्रभात तुम्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में मजा आ रहा है क्या ?
प्रभात: सच्च कहूँ सौरभ मुझे , ज्यादा मजा नहीं आ रहा है |
सौरभ : मुझे तो बहुत परेशानी आ रही है |
प्रभात: क्यों क्या हुआ?
सौरभ : मेरे घर में तो इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता , मैं अच्छे से ऑनलाइन कक्षा उपस्थित नहीं हो पाता |
प्रभात : हाँ यार , नेटवर्क की मुश्किल तो रहती है |
सौरभ : मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आता है , मुझे स्कूल की बहुत याद आती है |
प्रभात: ऑनलाइन कक्षा में बच्चे बहुत शोर करते है , मैडम क्या बोलते है मुझे समझ नहीं आता |
सौरभ : पता नहीं कब स्कूल खुलेंगे और हम सब फिर कक्षा में बैठकर पढ़ाई करेंगे |
प्रभात: मुझे भी अपनी कक्षा में मस्ती और शरारते करने के दिन याद आ रहे है |
सौरभ : पता नहीं कब स्कूल खुलेंगे और हम स्कूल जाएँगे |
प्रभात: मैं भी बहुत इंतजार कर रहा हूँ , स्कूल खुलने का |