Hindi, asked by priyasandil2222, 8 hours ago

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ​

Answers

Answered by keshavchauhan94
1

Answer:

ऑनलाइन कक्षा का मुख्य लाभ यह है कि इसमें कहीं से भी भाग ले सकता है। यदि कोई छात्र किसी विषय को एक बार में नहीं समझ पाता है, तो वह इसे तब तक रिवाइंड (rewind)कर सकता है जब तक कि वह इसका अर्थ समझ नहीं लेता। स्कूल में छात्रों को अध्यापक की लिखने की गति से मेल बैठाना पड़ता है और हर समय चौकस रहना पड़ता है।

Answered by krohit68654321
0

Explanation:

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ;

  • शिक्षक के साथ नियमित संपर्क ऑनलइन शिक्षा में आप कही भी टीचर के साथ जुड़ सकते है और शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी ऑनलाइन शिक्षा आपको किसी भी समय शिक्षा का अवशर प्रदान करता हैं।
  • प्रभावी शिक्षा ऑनलाइन शिक्षण शिक्षकों को छात्रों को शिक्षा देने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करता है।
  • किसी भी समय पर शिक्षा
Similar questions