Hindi, asked by aryan877817, 1 month ago

ऑनलाइन शिक्षा के संबंध में जानकारी देते अपने दादा दादी जो पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
1

ऑनलाइन शिक्षा के संबंध में जानकारी देते अपने दादा दादी जो पत्र...

                                                                                  दिनाँक : 22 जुलाई 2021

आदरणीय दादा जी एवं दादी जी

        सादर चरण स्पर्श  

मैं यहाँ पर कुशल पूर्वक हूँ और आपकी और दादी जी की कुशलता की कामना करता हूँ। दादा-दादी जी आप जानते ही हैं कि पिछले 2 साल से कोरोनावायरस का प्रकोप छाया हुआ है। इस कारण हमारे विद्यालय काफी समय से बंद हैं और मुझे घर पर रहकर ही ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ती है। विद्यालय अभी जल्दी नहीं खुलने वाे है, इसी कारण मुझे अब ऑनलाइन कक्षा से ही पढ़ाई करनी पड़ेगी।

दादाजी-दादीजी, शुरू-शुरू में ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई करने में बेहद परेशानी होती थी, क्योंकि इंटरनेट कनेक्शन बहुत धीमा था और मेरे पास अपना स्मार्ट फोन भी नही था। अब पिताजी ने मुझे एक नया मोबाइल दिला दिया है और अच्छी स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन लगवा दिया है। अब मैं बेहद आसानी से अपनी ऑनलाइन कक्षा पर पढ़ाई कर लेता हूँ। हालांकि विद्यालय में पढ़ाई में जो आनंद आता वह ऑनलाइन कक्षा में नहीं आ रहा। लेकिन अपनी पढ़ाई का नुकसान नहीं हो रहा है, यही बहुत है। थोड़े समय के लिए इस तरह की व्यवस्था भी मंजूर है।  

दादा-दादीजी मुझे वह समय का इंतजार है, जब हमारे विद्यालय को खुलेंगे और हम नियमित रूप से अपनी कक्षाओं में जाएंगे। हो सकता है मैं आपसे मिलने गांव आऊं। तब तक के लिए आप सबको नमस्ते, आपको एवं दादा दादी को चरण स्पर्श।

मेरे पत्र का उत्तर शीघ्र ही देना और अपने स्वास्थ्य के विषय में लिखना।

आपका पोता,

नकुल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼  

अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक कहना ना मानना हो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो  

https://brainly.in/question/17763947  

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में वर्णन करते हुये दादाजी को पत्र  

https://brainly.in/question/10590802  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions