ऑनलाइन शिक्षा के विषय में बातचीत करते हुए दो मित्रों के मध्य हुई बातचीत हो 40- 60 शब्दों में लिखे।
Answers
ऑनलाइन शिक्षा पर बातचीत
राकेश : यार अब तो लगता है लंबे समय तक हमें ऑनलाइन पढ़ाई ही करनी पड़ेगी ।
मुकेश: हाँ यार, लगता तो कुछ ऐसा ही है, यह कोरोना हमें पाठशाला तो नहीं जाने देगा।
राकेश : अच्छा ये बता, ऑनलाइन शिक्षा बेहतर है कि स्कूल में पढ़ना?
मुकेश: देखो, अगर तो आप को अपनी सारी अवधारणाओं को स्पष्ट करना है तब तो स्कूल में पढ़ाई ही बेहतर है लेकिन अब हमारे पास ऑनलाइन शिक्षा के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं है तो क्या करें।
राकेश : तुम्हारा मतलब कि ऑनलाइन शिक्षा का कोई फायदा ही नहीं है।
मुकेश : नहीं, मेरा यह मतलब नहीं है, ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतरीन तरीका है और मैंने यह अनुभव किया है कि हम ऑनलाइन शिक्षा का ज्यादा गंभीरता से पालन करते हैं क्योंकि हमें लगता है कि हमारा अध्यापक हमें हर समय देख रहा है जबकि अगर हमें घर पर खुद ही पढ़ाई करने को कहा जाए तो हम शायद उतनी शिद्दत से नहीं पढ़ेंगे।
राकेश: क्या तुम्हें नहीं लगता कि आने वाले समय में, हमारा भविष्य अब ऑनलाइन शिक्षा में ही है ?
मुकेश: हाँ, यह तो सच है क्योंकि अब हमारे देश में भी शिक्षा कि नई से नई तकनीक आ गयी है और एक समय ऐसा आने ही वाला है जब ऑनलाइन शिक्षा ही सब जगह दी जाएगी लेकिन मेरे विचार में स्कूल में पढ़ने का जो माहौल होता है वो ऑनलाइन शिक्षा में नहीं मिल सकता।