Hindi, asked by kushwahamohit645, 6 months ago

ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद लेखन​

Answers

Answered by anjali983584
4

refer to the attached image

Attachments:
Answered by bhatiamona
4

ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद लेखन​

मित्र1: मोहन यह बात तो सच्च है यदि हम किसी भी चीज का सही इस्तेमाल करते है तो वह जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बन जाती है|

मित्र2: सही कह रहे हो, राम | अब करोना के चलते हुए स्कूल बंद होने के कारण मोबाईल की वजह से हम पढ़ाई कर पा रहे है|

मित्र1: मोबाईल के कारण हम सभी आपस में जुड़े हुए है| ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई कर रहे है|

मित्र2: मोबाईल का हम सब के जीवन महत्व बहुत बढ़ गया है|

मित्र1: मोबाईल से हम किसी भी विषय के बारे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है|

मित्र2: यदि मोबाईल न होता तो घर में रह कर पढ़ाई से दूर रह जाते|

मित्र1: हम सभी को बच्चों को मोबाईल के महत्व को समझना चाहिए और मोबाईल का सही प्रयोग करना चाहिए|

मित्र2: सही में , यह बहुत मुश्किल समय है, हमें आपसी सहयोग से निकालना होगा|

मित्र1: मुझे तो मोबाईल से पढ़ाई करना अब आसान लगता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/21634153

Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich​

Similar questions