ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद लेखन
Answers
refer to the attached image
ऑनलाइन शिक्षा में मोबाइल के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच का संवाद लेखन
मित्र1: मोहन यह बात तो सच्च है यदि हम किसी भी चीज का सही इस्तेमाल करते है तो वह जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बन जाती है|
मित्र2: सही कह रहे हो, राम | अब करोना के चलते हुए स्कूल बंद होने के कारण मोबाईल की वजह से हम पढ़ाई कर पा रहे है|
मित्र1: मोबाईल के कारण हम सभी आपस में जुड़े हुए है| ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई कर रहे है|
मित्र2: मोबाईल का हम सब के जीवन महत्व बहुत बढ़ गया है|
मित्र1: मोबाईल से हम किसी भी विषय के बारे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है|
मित्र2: यदि मोबाईल न होता तो घर में रह कर पढ़ाई से दूर रह जाते|
मित्र1: हम सभी को बच्चों को मोबाईल के महत्व को समझना चाहिए और मोबाईल का सही प्रयोग करना चाहिए|
मित्र2: सही में , यह बहुत मुश्किल समय है, हमें आपसी सहयोग से निकालना होगा|
मित्र1: मुझे तो मोबाईल से पढ़ाई करना अब आसान लगता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/21634153
Samvad lekhan barish ki samshyao par do mitro ke bich