Sociology, asked by atanishka03, 2 months ago

ऑनलाइन शिक्षा पर anuched​

Answers

Answered by lunmung13
1

i dont understand hindi

Answered by jk2467327
0

Answer:

दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस यानि कोरोना वायरस की वजह से जब लॉकडाउन हुआ, तभी से यह शब्द यानि ऑनलाइन शिक्षा बहुत चर्चा मे है । इन दिनो सारे विश्व के छात्रो ने अपने-अपने घर बैठ कर शिक्षा ली थी और हमारे भारत मे तो अभी तक छात्रो को ऑनलाइन शिक्षा दी जाती है । अगर ऑनलाइन शिक्षा ना होती तो शायद हम अपने बच्चो को शिक्षा ना दे पाते ? इसीलिए आज ऑनलाइन शिक्षा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है ।

Explanation:

ऑनलाइन शिक्षा क्या है?

ऑनलाइन शिक्षा को साधारण भाषा मे समजे तो जब एक विद्यार्थी अपने घर बैठकर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप द्वारा शिक्षा प्राप्त करे उसे ही ऑनलाइन शिक्षा कहते है । कई लोग ऑनलाइन शिक्षा को आधुनिक शिक्षा भी कहते है । क्योकि इसमे छात्र को शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से निकलने की कोई जरूरत नहीं होती । वह इंटरनेट और स्मार्टफोन द्वारा अपने घर से ही शिक्षा प्राप्त कर सकता है ।

ऑनलाइन शिक्षा मे एक शिक्षक अपने घर बैठ कर दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने छात्र को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर सकता है । इसमे छात्रो को ना तो किसी ब्लैक बोर्ड के सामने बेठने की जरूरत है, और ना ही किसी क्लास (कक्षा) मे । इस तरह शिक्षक और छात्र दोनों जब घर बैठ कर शिक्षा की आप-ले करे उसे ही ऑनलाइन शिक्षा कहते है ।

क्यो हमे ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता हुई?

वैसे देखा जाय तो पिछले कई सालो से छात्रो को ऑनलाइन शिक्षा दी जाती थी । खास कर हमारे भारत देश मे जब आया था तब ऑनलाइन शिक्षा को थोड़ी गति मिली थी । इस समय लोग यूट्यूब और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शिक्षा ले रहे थे । परंतु उस समय विश्व के कुछ ही देशो और राज्यो तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंची थी । इस समय लोगो को ऑनलाइन शिक्षा की बहोत आवश्यकता नहीं थी ।

लेकिन कोरोना वायरस की महामारी ने ऑनलाइन शिक्षा मे अचानक एक बड़ा परिवर्तन ला दिया । इस वायरस की वजह से सभी लोगो को अपने घर मे बंद होने की जरूरत पड़ी । इस समय दुनिया के सभी लोगो को शिक्षा प्राप्त करने का एक ही रास्ता दिखा, और वो था ऑनलाइन शिक्षा । इसी समय भारत ही नहीं बल्के पूरे विश्व को ऑनलाइन शिक्षा की आवश्यकता हुई और यही से ऑनलाइन शिक्षा बहोत प्रचलित हुई । हमारी स्कूलो और शिक्षको ने भी शिक्षा को ऑनलाइन ले जाकर छात्रो तक पहोचाने का फेसला कीया ।

Similar questions