Hindi, asked by agarwaldaksh171, 6 months ago

" ऑनलाइन शॉपिंग "
निम्नलिखित संकेतों के आधार पर अनुच्छेद लिखिए.
1) बदलते परिवेश के कारण
2) किशोरों द्वारा अधिक ऑनलाइन शॉपिंग
3) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की ललक
4) खेलकूद से दूरी
5) स्वास्थ्य पर कुप्रभाव
6) लाभ और हानि
plz tell its very urgent!!....
And those who know the answer only answer please!!

Answers

Answered by ponprapanjanprabhu
1

Answer:

option d is the correct answer

Answered by aish88888
3

Answer:

आज के इस आधुनिक और मैं बदलते परिवेश के कारण व्यक्ति के तौर तरीके, उसका स्वभाव आज के आधुनिक युग के साथ ही बदल चुका है इन्हीं सभी में एक और बड़ा उदाहरण है जो है ऑनलाइन शॉपिंग आजकल बाजारों में जाकर खरीदारी करने से बजाए लोग ऑनलाइन शॉपिंग ही करते हैं खासकर किशोरों द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग बहुत अधिक मात्रा में की जाती है वे अपने हर छोटे-बड़े सामान को बाजार से खरीदने की बजाय ऑनलाइन ही मंगा लेते हैं उन्हें ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की ही ललक होती है वे अपने लिए प्रयोग में आने वाले प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घर पर मंगवा लेते हैं और और इसके कारण वे खेलकूद से दूरी बना कर सारा ध्यान अपना ऑनलाइन शॉपिंग पर ही लगा लेते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर इसका कुप्रभाव पड़ता है खेलकूद न करने के कारण उनके शरीर में कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं मोटापा रोग इनमें सबसे विशेष है इसी प्रकार जिस वस्तु के लाभ हैं उस वस्तु के कोई न कोई हानि जरूर होती है इसलिए हमें हर वस्तु को उसकी सीमा तक ही प्रयोग में लाना चाहिए।

Similar questions