Hindi, asked by sureshsoni8922, 7 months ago

ऑनलाइन विषय के ऊपर अध्यापक और छात्र के बीच संवाद​

Answers

Answered by ndwivedi4145
0

Answer:

कोरोना महामारी के इस दौर में सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा के सामने खड़ी हुई है। कक्षाएं खाली पड़ी हैं। आमने सामने की शिक्षण विधि अप्रासंगिक हो गई है। ऑनलाइन शिक्षण का रास्ता निकाला जा रहा है, किंतु तकनीकी दिक्कतों के कारण सभी तक इसकी पहुंच बना पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन शिक्षण को बाकायदा विद्यालय में होने वाली पढ़ाई की तरह संचालित किया जा रहा है, फिर भी संसाधनों की कमी के कारण लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालयों में सुबह सुबह ही समयानुसार ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाता है। जहां पर मोबाइल नेटवर्क ठीक है, या घरों में बच्चों की संख्या के हिसाब से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि हैं और अभिभावक दिलचस्पी भी ले रहे हैं, तथा समस्याएं बहुत अधिक नहीं हैं, वहां तो फिर भी बहुत कुछ सही तरीके से चल रहा है, किंतु जहां एक ही घर में कई भाई-बहन पढ़ने वाले हैं और स्वाभाविक रूप से सबकी कक्षाओं का समय एक ही है, और केवल एक मोबाइल फोन है, वहां पर समस्या बहुत गंभीर है।

Answered by tanishaagrawalla16
5

Answer:

अध्यापक :आॅनलाइन बहुत सुविधाजनक है।

छात्र:जी मैम। आॅनलाइन से हम हमारी जरुरत भी पुरी कर सकते हैं।

अधयापक:हाँ, और अगर हमें कुछ समान की बहुत ज्यादा जरुरत हो तो वह भी हम तुरंत आॅरडर कर सकते हैं।

छात्र:और अगर हमें किसी प्रश्न का उत्तर चाहिए तो हम आॅनलाइन देख सकते हैं।

अधयापक:हाँ, आॅनलाइन बहुत सुविधाजनक है।

छात्र :जी मैम।

Explanation:

Please mark the answer as brainliest!!!

Similar questions