Hindi, asked by bangeraryan718, 2 months ago

ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षा में अंतर बताइए​

Answers

Answered by rudrakshtyagi27
4

Answer:

online = महामारी में बच्चे स्कूल नही जा पाने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई मौजूदा स्थिती में बेहतर विकल्प है। लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के लिए निजी स्कूलों के विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार है,तो वहीं दूसरी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार नहीं। विद्यार्थियों के पास स्मार्ट मोबाइल,टीवी और लैपटॉप की भी सुविधा नहीं है।

offline = ऑफलाइन क्लासेस मैं स्टूडेंट को Travel कर एजुकेशन सेंटर तक पहुंचना होता है और एक निश्चित समय में ही पहुंचना है और यहां पर स्टूडेंट के पास Freedom to take decision का ऑप्शन नहीं होता है| ऑफलाइन classic में flexibility बहुत कम होती है यहां पर स्टूडेंट को टाइम के अनुसार चलना पड़ता है|

Similar questions