Science, asked by rajputparul6056, 1 year ago

ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं?

Answers

Answered by dk6060805
1

Answer:

उपयोगकर्ता के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्‍टम को दो भागों में बॉंटा गया है -

(1) सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम

(2) मल्‍टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम

Explanation:

कम्‍प्‍यूटर के विकास के और कंप्‍यूटर की पीढीयों के आधार पर उसमे चलाए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम का विकास भी होता रहा है , इस प्रकार ऑपरेटिंग सिस्‍टम निम्‍न प्रकार के हैं -  

बैच प्रोसेसिंग सिस्‍टम

टाइम शेयरिंंग या मल्‍टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम

मल्‍टी टॉस्किंंग ऑपरेटिंग सिस्‍टम

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्‍टम

मल्‍टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्‍टम

एम्‍बेडेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम

डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम

उपयोगकर्ता के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्‍टम को दो भागों में बॉंटा गया है -

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम - सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर एक बार में एक ही यूजर को कार्य करने की अनुमति देता है यानी यहां पर एक साथ एक से अधिक यूजर अकाउंट नहीं बनाए जा सकते हैं केवल एक ही व्यक्ति काम कर सकता है उदाहरण के लिए एमएस डॉस, विंडोज 95, 98 |  

मल्‍टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम - ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें आप एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते हैं और उन पर काम कर सकते हैं मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं इसमें प्रत्येक यूजर को कंप्यूटर से जुड़ा एक टर्मिनल दे दिया जाता है |

Similar questions