ऑटो चालक का लंका दहन हो जाएगा कारण लिखिए
Answers
Answered by
24
Answer:
उसकी नई नई शादी हो गयी है और उसने अपने बीबी को वादा किया है की वो आज रामलीला दिखाने ले जाएगा । और ओ टाईम पे नही पहुंचा तो उसका लंका दहन हो जाएगा ।
Answered by
2
ऑटो चालक का लंका दहन
Explanation:
- हनुमानजी के बारे में जितना लिखा या कहा जाए, वह कम है।
- जब हनुमानजी ने श्रीराम के आदेश पर लंका में प्रवेश किया तो उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, जैसे विशालकाय समुद्र को पार करते वक्त राक्षसी सुरसा के मुख में से होकर निकलना और फिर लंका के चारों ओर बने सोने के परकोटे को फांदने के बाद लंकिनी नाम की एक राक्षसी को मार देने आदि।
- लंकिनी को मारने के बाद रावण तक यह खबर पहुंच जाती है कि कोई वानर महल में प्रवेश कर गया है।
- इसके बाद महल में हनुमानजी विभीषण को रामभक्त जानकर उनसे मुलाकात करते हैं। फिर अक्षय वाटिका में प्रवेश कर माता सीता को राम की दी हुई अंगूठी देते हैं।
- इसके बाद वे अशोक वाटिका का विध्वंस कर देते हैं। इस खबर के फैलने के बाद मेघनाद का पुत्र अक्षय कुमार उन्हें मारने के लिए आता है लेकिन हनुमानजी उसका वध कर देते हैं।
- यह खबर लगते ही लंका में हाहाकार मच जाता है तब स्वयं मेघनाद ही हनुमानजी को पकड़ने के लिए आता है।
Similar questions