Hindi, asked by jagnirjagnir, 10 months ago

) ऑटो चालक और एक यात्री के बीच संबन​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

ऑटो चालक और एक यात्री के बीच संवाद

यात्री : अरे भाई ! अब तुमने फिर से ₹5 और बढ़ा दिए ? मसौढ़ी तक जाने के लिए ।

चालक : हां भाई ! तुम्हें तो आजकल के पेट्रोल और डीजल के दाम तो पता ही होंगे ।

यात्री : हां पता है , पेट्रोल और डीजल के दाम तो आजकल आसमान छूने लगे हैं ।

चालक : इसीलिए हमारे भी दाम आसमान छूने लगे हैं ।

यात्री : यह सब अमेरिका और ईरान के नोकझोंक के कारण हो रहा है ।

चालक : हां ! हमारे यहां तेल विधान से ही आते हैं इसीलिए उसे नोकझोंक होने के कारण हमारे आर्थिक कारण भी बनते जा रहे हैं । और पेट्रोल और डीजल मांगा होते जा रहा है ‌ ।

यात्री : हे प्रभु ! इस दुनिया में फिर से शांति कब स्थापित होगी।

Answered by αηυяαg
20

Explanation:

Answer:

ऑटो चालक और एक यात्री के बीच संवाद

यात्री : अरे भाई ! अब तुमने फिर से ₹5 और बढ़ा दिए ? मसौढ़ी तक जाने के लिए ।

चालक : हां भाई ! तुम्हें तो आजकल के पेट्रोल और डीजल के दाम तो पता ही होंगे ।

यात्री : हां पता है , पेट्रोल और डीजल के दाम तो आजकल आसमान छूने लगे हैं ।

चालक : इसीलिए हमारे भी दाम आसमान छूने लगे हैं ।

यात्री : यह सब अमेरिका और ईरान के नोकझोंक के कारण हो रहा है ।

चालक : हां ! हमारे यहां तेल विधान से ही आते हैं इसीलिए उसे नोकझोंक होने के कारण हमारे आर्थिक कारण भी बनते जा रहे हैं । और पेट्रोल और डीजल मांगा होते जा रहा है ‌ ।

यात्री : हे प्रभु ! इस दुनिया में फिर से शांति कब स्थापित होगी.

hope it helps you

follow me for good answers

Similar questions