Geography, asked by virajsharma09897, 6 months ago

ओज गुणों से युक्त कोई दो पंक्तियां लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
23

ओज गुणों से युक्त दो पंक्तियाँ है...

बुन्देले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी।

खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

अथवा..

मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ देना तुम फेंक।

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जायें वीर अनेक।।

स्पष्टीकरण:

‘ओज’ गुण से तात्पर्य काव्य के उस गुण से होता है, जिसको पढ़ने या सुनने से चित्त की वृत्ति  उत्तेजित होकर जागृत हो उठती है, और उत्तेजना का अनुभव होने लगता है। ‘वीर रस’ रस के अधिकतर काव्यों में ‘ओज’ गुण की प्रधानता रहती है।

‘ओज’ गुण काव्य के तीन प्रमुख गुणों में से एक है।

काव्य के तीन गुण हैं...

  • माधुर्य गुण
  • ओज गुण
  • प्रसाद गुण

‘माधुर्य’ गुण के काव्य को सुनने या पढ़ने से मन पुलकित हो उठता है और कानों में मधुरता का एहसास होता है।

‘ओज’ गुण के काव्य को सुनने या पढ़ने से चित्त की उत्तेजना जागृत होती है।

‘प्रसाद’ गुण के काव्य को सुनने या पढ़ने से हृदय और बुद्धि निर्मल हो उठते हैं, और चित्त शांत होकर खिल उठता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by pankaj21520
7

Answer:

free points accha ha

Explanation:

Similar questions