Hindi, asked by Geekydude121, 11 months ago

ओजोन छिद्र से आप क्या समझते हैं?.

Answers

Answered by thakur7997
1

Answer:

ozone layer

Explanation:

mark as brainlist please......please......please......please

Attachments:
Answered by Anonymous
2

ओजोन छिद्र से तात्पर्य निम्नलिखित है, इसके परिणाम भी बताए गए है।

•सन 1980 में वायुमंडलीय वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका पर कार्य करते हुए दक्षिणी ध्रुव के ऊपर ओजोन परत के क्षय , जिसे सामान्य रूप से ' ओजोन छिद्र ' कहते कहते है, के बारे में बताया।

•ओजोन छिद्र के लिए परिस्थितियों का एक विशेष समूह उत्तरदाई था।

•गर्मियों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड परमाणु ,क्लोरीन मुक्त मूलकों से अभिक्रिया करके क्लोरीन सिंक बनाते है, जो ओजोन - क्षय को अत्यधिक सीमा तक रोकता है। सर्दी के मौसम में विशेष प्रकार के बादल , जिन्हे ध्रुवीय समताप मंडलिय बादल कहा जाता है। अंटार्कटिका के ऊपर बनते हैं।

•ये बादल एक प्रकार की सतह प्रदान करते है जिस पर बना हुआ का हलोराइन नाइट्रेट जलयोजित होकर हाइपो क्लोर से अम्ल बनाता है।

• अभिक्रिया में उत्पन्न हाइड्रोजन क्लोराइड से भी अभिक्रिया करके यह अनविक क्लोरीन देता है।

ओजोन छिद्र के परिणाम

•ओजोन छिद्र के साथ अधिकाधिक परा बैंगनी विकिरण क्षोभ मंडल में छनित होते है। परा बैंगनी विकिरण से त्वचा का जीर्णन , मोतिया बिंद, सनबर्न, त्वचा कैंसर, मत्स्य उत्पादन की क्षति आदि होते हैं।

•पौधों के प्रोटीन परा बैंगनी विकिरण से प्रभावित होते हैं।जिससे कोशिकाओं का हानिकारक उत्परिवर्तन होता है।

• इससे पत्तियों के रंध्र से जल का वाष्पीकरण भी बढ़ जाता है।

•पत्तियों का रंग पीला पड़ जाता है।

Similar questions