ओजोन गैस के कारण कौन-सी झिल्ली नष्ट हो जाती है ?
Answers
Answer:
प्रमुख लेखक और वैज्ञानिक मैट रिगबी ने बताया, "स्ट्रैटोस्फीयर के ओजोन लेयर को नष्ट करने का मुख्य दोषी सीएफसी ही होते हैं. ... सीएफसी का पूरा नाम है क्लोरो फ्लोरो कार्बन-11. 1970 और 1980 के दशक में इस गैस का व्यापक रूप से इस्तेमाल होता था
ओजोन गैस के कारण कौन-सी झिल्ली नष्ट हो जाती है ?
ओजोन के कारण पृथ्वी की समतापमंडल (Stratosphere) झिल्ली नष्ट हो जाती है।
व्याख्या :
ओजोन पृथ्वी के वायुमंडल में पाई जाने वाली एक हानिकारक गैस है, जो पृथ्वी के सबसे निचली परत समताप मंडल ( (Stratosphere) ) में पाई जाती है। ओजोन गैस ऑक्सीजन के 3 परमाणु से मिलकर बनती है, जो वायुमंडल में बेहद कम मात्रा में पाई जाती है। इसकी पृथ्वी से लगभग 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर सांद्रता सबसे अधिक होती है। इसका रंग नीला होता है और यह अत्यन्त तीव्र गैस होती है। यह एक विषैली गैस हो, जो हानिकारक है।
ओजोन गैस के कारण पृथ्वी के समताप मंडल वाली परत यानी झिल्ली नष्ट हो जाती है और उसमें छेद हो जाता है। इसी छेद से सूर्य की पराबैंगनी किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करती हैं और उनके साथ ओजोन का मिश्रण होता है। यह गैस मानव और अन्य जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक होती है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
क्षोभ सीमा किसे कहते हैं?
https://brainly.in/question/13192393
हवाई जहाज किस परत तक जा सकते हैं?
https://brainly.in/question/35059694