ओजोन क्या है तथा यह हमारे लिए कैसे उपयोगी है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
ओजोन'OZONE' (O3) आक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है
जो वायुमण्डल में बहुत कम मात्रा (०.०२%) में पाई जाती हैं।
समुद्र-तट से 30-32km की ऊँचाई पर इसकी सान्द्रता अधिक होती है।
यह तीखे गंध वाली अत्यन्त विषैली गैस है।
जमीन के सतह के उपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है,
जबकि वायुमंडल की उपरी परत ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है, जहां इसका निर्माण ऑक्सीजन पर पराबैंगनी किरणों के प्रभावस्वरूप होता है।
ओजोन ऑक्सीजन का एक अपररूप है।
यह समुद्री वायु में उपस्थित होती है।
ऑक्सीजन की एक मंद शुष्क धारा नीरव विद्युत विसर्जन से गुजरे जाने पर ओजोन में परिवर्तित होती है।
Similar questions