ओजोन परत का अपक्षय चिंता का विषय क्यों है ? इसकी क्षति को सिमित करने के लिए क्या उपाय किये जा सकते है ?
Answers
Answered by
0
उपाय:-
●ऐसे सौंदर्य प्रसाधन और एयरोसोल और प्लास्टिक के कंटेनर, स्प्रे जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी) विद्यमान हैं उन उत्पादों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
●पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का प्रयोग करें।
●अपने वाहन से अत्यधिक धुआं उत्सर्जन को रोकने के लिय वाहनों का नियमित रखरखाव करें। इस तरह से हम अपने वाहनों के पेट्रोल और कच्चे तेल का बचत कर सकते हैं।
●प्लास्टिक और रबर से बने टायर को जलाने से बचना चाहिए।
अधिक से अधिक वृक्ष लगायें ताकि ऑक्सीजन अधिक से अधिक मात्र में वायमण्डल में बनी रहे और इससे ओजोन अणुओं का निर्माण हो।
Similar questions