Biology, asked by memanvisikka2428, 8 months ago

ओजोन परत को परिभाषित कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

यह परत ओजोन से युक्त होती है, यह समतापमण्डल में होती है। समतापमण्डल में पराबैंगनी विकिरण ओजोन का प्रकाश विच्छेदन कर O2

एवं आणविक ऑक्सीजन (O) बना देता है जो शीघ्र ही फिर से जुड़कर O3 बना देता है। यह ओजोन परत पृथ्वी के जीव जगत

को तेज पराबैंगनी विकिरण के हानिकारक प्रभाव से बचाती है। इस परत को सुरक्षा छतरी’ के नाम से भी जाना जाता है। इस परत की मोटाई मौसम के हिसाब से बदलती है। बसंत ऋतु (फरवरी से अप्रैल) में सबसे ज्यादा एवं वर्षा ऋतु (जुलाई से अक्टूबर) में सबसे कम रहती है। इस परत की मोटाई डॉबसन इकाई (Dobson unit) में मापा जाता है।

follow me !

Similar questions