ओजोन परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकती है। ओजोन परत में छिद्र होने के लिए उत्तरदायी प्रमुख वायुप्रदूषक कौनसा है तथा यह घरों में किन विद्युत उपकरणों में पाया जाता है?
Answers
Answer:
ओजोन परत
यह ऐसी परत है जो हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाते आई है। सूर्य से निकलने वाली खतरनाक पराबैगनी किरणों को ओजोन परत छानकर उसे हमारे तक पहुंचाती है।
जिससे हमें कोई खतरा नहीं होता। सूर्य से जितने भी खतरनाक किरणें निकलती है, उन सबों को ओजोन परत अपवर्तन कर देती है। और बदले में हमें अच्छी कितनी देती है। जिसमें हम जी सकते हैं। ओजोन परत ही किरणों को छानकर विटामिन डी वाली किरणें हमें प्रदान करती है।
ओजोन परत में छिद्र होने के लिए उत्तरदाई प्रमुख वायु प्रदूषक गैसे हमारे घरों मैं विद्युत उपकरणों से निकलती है ।
जैसे
रेफ्रिजरेटर , कूलर इत्यादि ।
रेफ्रिजरेटर , कूलर इत्यादि । इन उपकरणों से ( सी एस सी ) गैसे निकलती हैं। जो हमारे ओजोन परत को कमजोर करती है। जिसके कारण ओजोन परत में क्षेत्र हो रहे हैं। और पैराबैंगनी किरणें हमारे पास डायरेक्ट पहुंच रहे हैं। जिसके कारण हमें बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है । जैसे एक प्रमुख बीमारी है क्या केंसर।
Answer:
hola friend here is your answer