Hindi, asked by vdborade, 11 months ago

ok this is my question​

Attachments:

Answers

Answered by samridhraj20
1

Answer:

  • उपसर्ग की परिभाषा

भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते हैं एवं उससे मिलकर किसी दुसरे शब्द का निर्माण कर देते हैं। 

उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है।

उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है।

उदाहरण :

  1. अ + भाव = अभाव 
  2.  अ+ संख्य= असंख्य
  3. प्र+ मुख = प्रमुख
  4. अति + अंत = अत्यंत
  5. अभि+ मान=अभिमान

  • प्रत्यय उस शब्दांश को कहते है, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है।
  • दूसरे अर्थ में-शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है।
  • जैसे- ‘भला’ शब्द में ‘आई’ प्रत्यय लगाकर ‘भलाई’ शब्द बनता है।
  • प्रत्यय दो शब्दों से बना है- प्रति+अय। ‘प्रति’का अर्थ ‘साथ में, ‘पर बाद में’ है और ‘अय’ का अर्थ ‘चलनेवाला’ है। अतएव, ‘प्रत्यय’ का अर्थ है ‘शब्दों के साथ, पर बाद में चलनेवाला या लगनेवाला। प्रत्यय उपसर्गों की तरह अविकारी शब्दांश है, जो शब्दों के बाद जोड़े जाते है। जैसे- ‘भला’ शब्द में ‘आई’ प्रत्यय लगाने से ‘भलाई’ शब्द बनता है। यहाँ प्रत्यय ‘आई’ है।

उदाहरण:

  1. दुकान+ दार=दुकानदार
  2. केले+वाला= केलेवाला
  3. महान+ ता =महानता
  4. जमीन+दार=जमींदार
  5. परिवार+इक=पारिवारिक

Hope it would be helpful for you please Mark me as brainlist answer and follow me ✌️ plz plz plz.......:-):-)

Answered by Anonymous
10

Answer:

upasarg ani pratyay scholarship cha book madhe dil aahe

Similar questions