"ओलिंपिक खेलो मैं भारतीय क्षमता" can u give me just 3 to 4 meaning full lines on this topic?? please
Answers
उत्तर
"ओलिंपिक खेलो मैं भारतीय क्षमता" इसका मुख्य था मतलब निम्नलिखित हैं:
- ओलंपिक में हुए खेलों में भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
- ओलंपिक में काफी प्रकार के पदक भारतीय खिलाड़ी ने अपने नाम किया।
- भारतीय खिलाड़ी ने काफी देशों को इस बार चुनौती दी जो क्षमता योग्यता था।
अधिक जानकारी:
अगर भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बेल्ज़ियम की चुनौती से पार नहीं पा पाएगी तो उसे कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला करना होगा.
यही वजह है कि भारतीय टीम बेल्ज़ियम के ख़िलाफ़ ही मेडल पक्का करना चाहेगी. टीम के सामने पांच साल पुराना हिसाब बराबर करने का भी मौका होगा. पांच साल पहले रियो ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम के हाथों 1-3 से हारकर ही भारत बाहर हुआ था.
उस हार का बदला चुकाने के लिए इस बार भारतीय टीम थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है क्योंकि बेल्जियम के साथ हुए पिछले पांच मुकाबलों में से चार मैच भारत ने जीते हैं.
साल 2020 में एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले में भारत ने एक मैच में बेल्ज़ियम को हराया था और दूसरे में वह हार गया था. वहीं, इससे पहले 2019 में बेल्जियम का दौरा करके भारत ने दौर के तीनों मैचों को जीत लिया था. यह सही है कि ओलंपिक में खेलते समय हर टीम पूरी तैयारी के साथ उतरती है. पर फिर भी भारत को पिछले दिनों में मिली जीतों की वजह से थोड़ा-बहुत लाभ तो ज़रूर मिलेगा.
___________________________________
- हम आशा करते हैं आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी हमने अपनी ओर से पूरी तरह कोशिश किया आपको सही उत्तर देने की।