Hindi, asked by charuc187, 1 year ago

old age home in india essay

Answers

Answered by mchatterjee
1

Old age home यानी कि वृद्धा आश्रम। जहां पर वृद्ध लोग रहते हैं जिनको उनके बच्चों के द्वारा अपने ही घर से निकाल दिया जाता है बोझ समझकर।

भारतीय समाज में एक वक्त था जब माता-पिता को देवता समान पूजा जाता था मगर जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे परिस्थिति बदलने लगी। पाश्चात्य सभ्यता ने हिंदू संस्कृति का सबकुछ बिगाड़कर रख दिया है।

आज न जाने क्यों लोग अपने मां-बाप को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं क्यों वह भूल जाते हैं कि यह वह मां-बाप है जो उनके खुशी के लिए सबकुछ करने जाते थे। मगर जब उनकी बारी आई तो वह मुकर गए और वृद्धाश्रम भेज दिया।

अगर मां-बाप बच्चों को बोझ मानकर अनाथ आश्रम छोड़ आते तो कैसा होता। अच्छा लगता घर-परिवार होते हुए भी अनाथ वाली जीवन जीकर। शायद नहीं ठीक वैसे ही उन वृद्ध लोगों को भी वृद्धाश्रम में रहना अच्छा नहीं लगता है।

इसलिए उनको प्यार दिजिए। वृद्धाश्रम भेजकर सजा मत दिजिए।

Similar questions