om ka ucharan karte samay kaun si gas grahan karte hain
Answers
Answer:
Oxygen according me....
ओम का उच्चारण करते समय कौन सी गैस ग्रहण करते हैं?
ओम का उच्चारण करते समय हम प्राणवायु यानि ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं।
व्याख्या :
प्राण वायु यानि ऑक्सीजन ऊर्जा का प्रतीक है। ओम का उच्चारण करते समय प्राणवायु शरीर के अंदर जाती है।
ओम एक ऐसा शब्द है जिसका उच्चारण करते समय प्राणवायु शरीर के अंदर जाती है। ओम के अतिरिक्त जितने भी शब्द का उच्चारण करते हैं, शेष सभी उच्चारणों में प्राण वायु शरीर से बाहर आती है। ओम की यही विशेषता है जो प्राणवायु को अंदर खींचता है।
ओम अ, उ और म इन तीन अक्षरों से मिलकर बना है। ओम अनंत शक्ति का प्रतीक है। अ का मतलब उत्पन्न होना, उ का मतलब उठना और विकास करना और म का मतलब मौन यानि ब्रह्मलीन जाना।
ओम का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है। ओम का उच्चारण करने से ना केवल मन शांत होता है बल्कि अनेक शारीरिक एवं मानसिक लाभ प्राप्त होते हैं।
#SPJ3