ओमीकॉनगवायिस केववषय मेंववचाि प्रस्तुत कीजिए?
Answers
जो व्यक्ति अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दे, वही सच्चा सेवक है। आज ज्यादातर लोग
भौतिक वस्तुओं को पाने के लिए अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं, लेकिन जब वे इस दुनिया से विदा होते हैं तो वे अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा पाते। उनकी सारी कमाई यहीं रह जाती है। अगर वे कोई चीज अपने साथ ले जाते हैं तो वह है उनके अच्छे कर्म और लोगों की दुआएं
मनुष्य का एक ही कर्म व धर्म है और वह है मानवता। हम इस दुनिया में इंसान बनकर आए हैं तो सिर्फ इसलिए कि हम मानव सेवा कर सकें। पूरे विश्व में ईश्वर ने हम सभी को एक-सा बनाया है। फर्क बस, स्थान और जलवायु के हिसाब से हमारा रंग-रूप, खान-पान और जिंदगी जीने का अलगअलग तरीका है। आत्मभाव से हर मनुष्य एक समान है। गुरु नानक देव जी कहते हैं कि एक पिता की संतान होने के बावजूद हम ऊंचे-नीचे कैसे हो सकते हैं। हम सब एक ही मिट्टी के बने हैं। एक जैसे ही तत्व सबके भीतर हैं। जिस दिन यह सच्ची बात हमारे मन में स्थापित हो जाएगी तो फिर सभी भेद मिट जाएंगे और तब हम इंसानियत की राह पर अग्रसर होकर भाई-चारा स्थापित करने लगेंगे। कोई धर्म शास्त्र आपस में वैर रखना नहीं सिखाता।
चकमा देना मुहावरे का अर्थ होता है चकमा देना का मुहावरे – धोखा देना । हर इंसान आप जो चकमा देने की फिराक के अंदर है। यह बात अलग है कि उसको चकमा दे का मौका नाही मिला ।
तुमच्या दुकानाच्या उपर सामान तुमच्यासाठी जाते आणि तुम्हाला संपूर्ण सामान दाखवून चकमा देता येतो , तुम्ही काही खोटं बोलू शकता. याचा अर्थ हर प्रकार का चकमा येथे उपलब्ध आहे.
चकमा शब्दाचा अर्थ असा होता की चालकी करणे आणि दुसरा मूर्ख बनवणे चोर प्रायः पोलिस को चकमा देकर फरार होत आहे.