Hindi, asked by Monagoyalkkp, 1 year ago

ओम ध्वज कविता का सार

Answers

Answered by Vermasatyam07
13

ओम ध्वज ईश्वर का सर्वश्रेष्ठ अर्थात सार्वभौम ध्वज है क्योंकि यह ईश्वर का प्रतीक होते हुए हमारे जीवन को सभी क्षेत्रों में प्रगति करने की प्रेरणा देता है|यह हमें सभी मानवीय गुणों को धारण करने की प्रेरणा देता है|यह सत्य एवं स्नेह बरसाता है|इसके नीचे अभय एवं निर्मल मन से बढ़ने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है|ओम ध्वज की जय हो|

Similar questions