Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

१००% on free spam answering wanted!


आपका प्यारा उत्कर्ष एवं रेहान।


शब्द निर्माण की कौन-कौन सी विधियां हैं ।
सोदाहरण बताइए​।​

Answers

Answered by dangerousqueen01
10

\mathfrak{\huge{\red{\underline{\underline{Answer}}}}}

शब्द निर्माण प्रत्येक भाषा के निरंतर चलने वाली स्वाभाविक प्रक्रिया है । मुख्य रूप से नए नए शब्दों का निर्माण करना शब्द निर्माण प्रक्रिया कहलाता है ।

हिंदी व्याकरण में यह प्रक्रिया मुख्य रूप से 3 तरह से की जाती है ।

1. मूल शब्द के आरंभ में कोई अंश जोड़कर अर्थात उपसर्ग के द्वारा ।

जैसे-सु+पुत्र=सुपुत्र

वि+योग=वियोग

हेड+मास्टर=हेडमास्टर

2. मूल शब्द के अंत में कोई अंश जोड़कर अर्थात प्रत्यय के द्वारा ।

जैसे- सुंदर +ता=सुंदरता

लिख+आई=लिखाई

3.दो मूल शब्द को मिलाकर अर्थात समास द्वारा

जैसे-नीला है जो कमल -नील कमल

Answered by jatinkhatri029
0

Answer:

शब्द-रचना-हम स्वभावतः भाषा-व्यवहार में कम-से-कम शब्दों का प्रयोग करके अधिक-से-अधिक काम चलाना चाहते हैं। अतः शब्दों के आरंभ अथवा अंत में कुछ जोड़कर अथवा उनकी मात्राओं या स्वर में कुछ परिवर्तन करके नवीन-से-नवीन अर्थ-बोध कराना चाहते हैं। कभी-कभी दो अथवा अधिक शब्दांशों को जोड़कर नए अर्थ-बोध को स्वीकारते हैं। इस तरह एक शब्द से कई अर्थों की अभिव्यक्ति हेतु जो नए-नए शब्द बनाए जाते हैं उसे शब्द-रचना कहते हैं।

शब्द रचना के चार प्रकार हैं-

1. उपसर्ग लगाकर

2. प्रत्यय लगाकर

3. संधि द्वारा

4. समास द्वारा

Explanation:

hope it would be helpful pls mark as brainliest

Similar questions