Hindi, asked by kothari75, 9 months ago

ओनलाइन पढ़ाई पर अपना अनुभव​

Answers

Answered by ANSHJJWALA69
1

merit

good for studies.

demerit

bad for eyes

Answered by golakpraharaj73
3

Answer:

कोविड -19 लॉकडाउन के बीच शिक्षा के प्रवाह को जस का तस बनाए रखने के लिए मोदी सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है. ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है. टीचर ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की क्लास ले रहे हैं. इसके लिए Microsoft टीम, जूम ऐप, YouTube ट्यूटोरियल और वॉट्सएप जैसे तकनीकी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे नोट्स भी बच्चों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

इंडिया टुडे की एजुकेशन टीम ने ऐसे ही कुछ छात्रों से यह जानने की कोश‍िश की कि ऑनलाइन कक्षाएं कैसे काम कर रही हैं. आप भी जानें स्टूडेंट्स और उनके अभ‍िभावकों के ये अनुभव.

ऐसे चल रही हैं क्लासेस:

छात्र हर दिन चार कक्षाएं ले रहे हैं और हर कक्षा 30 से 40 मिनट की है. ये आभासी कक्षाएं सुबह 9 बजे शुरू होती हैं और रात 12:30 बजे समाप्त होती हैं.

कक्षा 4 के एक छात्र यक्ष ने बताया कि पहले टीचर हमें जूम ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, फिर हमें आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और फिर हम कक्षा में शामिल हो सकते हैं. मैं इन ऑनलाइन कक्षाओं का आनंद ले रहा हूं, क्योंकि मैं वीडियो देख सकता हूं और शिक्षक कक्षा में सब कुछ समझा रहे हैं. कक्षा 12 के अनुराग गोश ने बताया कि वो भी जूम ऐप के माध्यम से लॉगिन करके कक्षाएं अटेंड कर रहे हैं.

Similar questions