One-one paragraph meaning in hindi karamveer
Answers
Answered by
1
इस कविता का मूलभाव है कि जीवन संघर्षों से भरा रहता है। इसमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हर पल,हर पग पर चुनौतियाँ मिलती हैं परन्तु इन्हें स्वीकार करना चाहिए,इनसे घबरा कर पीछे नहीं हटना चाहिए,ना ही मुड़ कर देखना या किसी का सहारा लेना चाहिए। संकटों का सामना स्वयं ही करना चाहिए। बिना थके,बिना रूके,बिना हार माने इस जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
Similar questions