One short paragraph on Hum sab bhartiya hai in hindi
Answers
Answer:
Search in google.....
Explanation:
भारत में रहनेवाला हर एक नागरिक अपने मुल्क की मिटटी से जुड़ा हुआ है Iउसे भारत के किसी भी कोने रहने का हक़ हैI पुरे भारत में हर जगह हर तरह की भाषा पाई जाती है अलग अलग विचार आहार विहार भाषा लेकिन सबकी संस्कृति एक है I एक सोच जो हमारे देश के गौरव को और बढाती है Iहमारे स्वतंत्र भारत का स्वप्न है की समस्त भारत धरमनिरपेक्ष हो I परन्तु कुछ लोग हैं ऐसे जो हमारे ही देश की सोच को तोडना चाहते हैं Iधिक्कार उस देशद्रोहियों पर जो हमारे अपनों को दूर करना चाहते हैं I
हमें चाहिए की हमारे देश में ,हमारे मन में नफरत की आग फ़ैलाने वाले इन शरारती तत्वों से हमारे देश कोI हमारे प्यारे देशवासियों को बचाए रखेIदेश के हर कोने कोने में यह अहसाह दिलाये कि की हर हाल में हम आपके साथ हैI कोई बाहरी ताकद हमें कमजोर करने का यत्न न करेIपाक अपने नापाक इरादों के साथ हमारे भाईचारे को मटमैला करने का प्रयत्न न करेI हमारा दुश्मन हमारे मन में असहिष्णुता का धीमा जहर फैलाकर हमें कमजोर बनाना चाहता हैIहमारी एकता को मिटाकर हमारी ताकत को खोखला करने का दिवास्वप्न देख रहा हैI
.मेरे प्यारे देशवासियों संकट के समय हमें हमारे भाई बहनों को विश्वास दिलाना होगा.हर पल उनके साथ रहकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगाI हमारी कौमी एकता को ललकार कर कोई हमें ठेस पहुचने का साहस न करे.हमारी संस्कृति,हमारे संस्कार मिलजुलकर रहने की शिक्षा देती हैI जिओ और जीने दो का सन्देश देती है.प्यार , करना सिखाती है.नफरत का हमारे सर्व धर्म समभाव से कोई नाता नहींI
.हम सब भारत वासी एक थे,एक है और सदा एक रहेंगे.हमारी एकता के आगे कोई शैतानी शक्ति नहीं टिक पायेगीI हमारे प्यारे भाई बहनों को कोई हमसे जुदा नहीं कर सकता.उन्हें पलायन कर जाने की जरुरत कभी न पड़े,उनके साथ कोई अनहोनी न हो प्रार्थना करती हु I मेरे देश में अमन,शांति बनी रहे Iआप सबसे विनती करती हु की हमारे अपनो का साथ हम न छोड़ेIचंद लोगो के नापाक इरादों से न डरेIहमारे भयभीत भाई बहनों को धाडस बंधायेIकल ये सब हमारे साथ भी हो सकता है. मिलजुलकर इन अमानवीय ,शैतानी देशद्रोहियों को नेस्तनाबूत करेI सारे जहा को दिखा दे की हम सब साथ साथ है और साथ में यह कहें कि
"सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा "