Hindi, asked by kriz9660, 10 months ago

One small anuched 50‐100 words

Answers

Answered by jayathakur3939
0

कोरोना वायरस पर निबंध

प्रस्तावना :- कोरोना वायरस (कोविड-19) , जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है | सभी देशों के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है | केवल बताए गए बचाव के तरीकों का पालन कर के ही इस महामारी से बचा जा सकता है कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।  

कोरोना के लक्षण

  1. बुखार  
  2. सर्दी और खासी  
  3. गले में खराश  
  4. शारीर में थकान  
  5. सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  
  6. मांसपेशियों में जकड़न  
  7. लंबे समय तक थकान  

 कोरोना से बचाव  

कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|  

  1. बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  
  2. अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।  
  3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  
  4. जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  
  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  
  6. सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  
  7. अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

निष्कर्ष :-

कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।  

सरकार द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें | तभी इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है |

Similar questions