Onebhoj Mein Sammilit Hone Ke Liye Apne Mitra Ko Ek Patra Likhe
Answers
Answered by
3
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय सोहन ,
हेलो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। अब तक तुम्हारी परीक्षाएँ भी समाप्त हो चुकी होंगी। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें वन भोज में सम्मिलित होने के लिए लिख रहा हूँ | हम सब ने मिलकर वन भोज जाने का कार्यक्रम बनाया है। बहुत समय हो गया मिले हुए तुम अगले रविवार(24 जून को ) को वन भोज में पका आना है | हम सब दोस्त मिलकर मस्ती करेंगे और खुद खाना बनाएंगे | आशा करता हूँ , तुम पका आओगे |
तुम्हारा दोस्त ,
आयुष |
Similar questions