online class मे सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव बताइये
Answers
Answer:
सकारात्मक परिणाम :-
1. ऑनलाइन शिक्षा के जरिए कई छात्र डिजिटल हुए है. जिससे कि उनको टेक्नोलॉजी की समझ हुई है.
2. ऑनलाइन शिक्षा आप कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
3. तुरंत व्याख्यान की समीक्षा कर सकते है.
4. साझा करने से पहले सोचने का अधिक समय मिलता है.
5. विचारों पर ध्यान दें सकते है.
6. समूह संचार की सुविधा मिलेगी.
7. कम लागत में शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
8. उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
9. अगर आप किसी वजह से स्कूल या कॉलेज नहीं जा पाते तो आप web-based learning की मदद से किसी भी विषय को सीख सकते है.
10. इ-लर्निंग environment की दृष्टि से भी लाभदायक है, क्यूकी यहां जानकारी को किताब के बजाये वेब में स्टोर किया जाता है. जिससे हमारे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है.
नकारात्मक परिणाम :-
1. अगर आप अपने सीखने को लेकर गंभीर है, तो ऑनलाइन में कोई परेशानी नहीं है. परन्तु यदि आपमें self-discipline नहीं है बिना कहे आप पढ़ाई नहीं करते तो ऑनलाइन में आपको पढ़ाई के लिए कहने वाला कोई नहीं होगा.
2. ऑनलाइन आपको कभी भी स्कूल क्लासरूम जैसा माहौल नहीं दे सकता जिसमे आप टीचर के साथ आमने सामने बात कर सकते है.
3. सरल विषयो को तो आप ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते है, लेकिन अधिक कठिन विषय में ऑनलाइन लर्निंग उतना कारगर नहीं है.
4. कहने को तो ऑनलाइन शिक्षा की लागत स्कूल और कॉलेज से काम है परन्तु कई ऐसे छात्र है. जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा के साधन नहीं होते.
5. ऑनलाइन शिक्षा से छात्र डिजिटल तो विकसित हो सकते है परन्तु उनका मानसिक और शारीरिक विकास बहुत काम होता है.
6. ऑनलाइन शिक्षा होने से बहुत से छात्र इंटरनेट के आदि हो जायेंगे जो कि उनके विकास को लेकर सक्रिय साबित हो सकता है.
- Good effects of online classes
- Students can study safely at home without getting sick.
- Online classes can reduce cost due to a variety of reasons.
- Flexibility-- Studenta have the freedom to juggle their couriers and schools because they aren't tied down to a fixed schedule.
- Networking Opportunities are there.
- Bad effects of online classes
- Online classes have a great usage of internet but at that time the internet is only provided for learning as the students misuse it.
- Students don't have the excitement to learn in online classes that they had in the schools.
- Students don't follow the teacher and are having fun by muting there cameras and Mikes.
- Students have became lazier and aren't habitual to their time.