Hindi, asked by aditisinha8866, 10 months ago

Online classes ke bare main batate hie apne mitr ko patr likhe in hindi

Answers

Answered by pramoda63
2

Answer:

मुम्बई

15 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र

हार्दिक प्यार,

तुम्हारी कुशलता की सदा कामना है । तुम्हारी पढ़ाई के विषय में तुम्हारे विद्यालय के प्रिंसिपल की रिपोर्ट कल ही मिली । रिपोर्ट देखकर माताजी और पिताजी अत्यंत चिंतित हैं । साप्ताहिक जाँच परीक्षाओं में तुम्हें किसी भी विषय में अच्छे अंक नहीं मिले हैं । इससे पता चलता है कि आजकल तुम अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान न देकर खेल-कूद में अधिक व्यस्त रहते हो ।

मुझसे ज्यादा भला तुम्हें कौन जानता है ? तुम्हारे अंक देखकर ही मैं समझ गया था कि तुम्हारे बातूनीपन (talkativeness) के कारण तुम्हें कई दोस्त (friends) मिल गये होंगे और तुम उनके साथ अधिक समय खेलकूद और बातचीत में लगाते होगे । यह सब करना अच्छी बात है, किन्तु पहले अपनी पढ़ाई का काम पूरा कर लेना चाहिए जिससे तुम्हारे अंक भी अच्छे आते रहें ।

आशा है तुम मेरी बात ठीक प्रकार से समझ गये होगे । अपने स्वास्थ्य के बारे में बराबर लिखते रहना ।

hope it helps you

Mark it as brainlist and follow me

thanks

Similar questions