Hindi, asked by manavverma425, 10 months ago

online padai ke anubhav ke adhar parvbataye ki is tarah ki padai or kaksha me adhayapak dwara padai me kya antar laga?

Answers

Answered by kanwarsachin9
2

ऑनलाइन शिक्षा और कक्षा में होने वाली पढ़ाई में अंतर

आज कोविद-19 के कारण सभी विद्यालयों में पढ़ाई तो बंद हो चुकी है और बच्चे घर बैठ कर ही पढ़ाई करें, इसके लिए सरकार और विद्यालयों द्वारा कई साधन अपनाएं जा रहे हैं। हमारे विद्यालय में भी लोकडाउन में पढ़ाई बंद होने के बाद अब ऑनलाइन शिक्षा का इंतजाम किया गया है। अब अध्यापक सामाजिक ऐप्स के माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं।  मेरा अनुभव यही कहता है कि ऑनलाइन शिक्षा बेहतर है लेकिन अगर आप को अपनी  सारी अवधारणाओं को स्पष्ट करना है तब तो स्कूल में पढ़ाई ही बेहतर है लेकिन अब हमारे पास ऑनलाइन शिक्षा के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं है तो क्या करें। मेरा यह मतलब नहीं है कि ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का एक बेहतरीन तरीका नहीं है  पढ़ाई तो जैसे भी हो, पढ़ाई ही होती है। मैंने यह भी अनुभव किया है कि हम ऑनलाइन शिक्षा का  ज्यादा गंभीरता से पालन करते हैं क्योंकि हमें लगता है कि हमारा अध्यापक हमें हर समय देख रहा है और इस में में जरा भी संदेह नहीं कि हम लोग अपने परिवार से ज्यादा अपने अध्यापक की बात पर ज्यादा विश्वास करते हैं।  जबकि अगर हमें घर पर खुद ही पढ़ाई करने को कहा जाए तो हम शायद उतनी शिद्दत से नहीं पढ़ेंगे। यह तो सच है कि पढ़ाई के लिए भविष्य में हर जगह यही माध्यम होगा क्योंकि अब हमारे देश में भी शिक्षा की नई से नई तकनीक आ गयी है लेकिन मेरे विचार में स्कूल में पढ़ने का जो माहौल होता है वो ऑनलाइन शिक्षा में नहीं मिल सकता।

Answered by rky81538
3

Answer:

jhhhhgghh the kendriya

Similar questions