Hindi, asked by prashantsanap78, 12 days ago

online pathshaala mein meri pyaari adhyapika (essay)​

Answers

Answered by Bha12345
0

Answer:

मेरी प्रिय शिक्षिका सुनीता मैडम है। वह मुझे नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक रासायनिक विज्ञान यानी केमिस्ट्री पढ़ाती थी। वह सबसे पहले अध्याय को पूरे कक्षा में समझाती है। फिर उसके ज़रूरी बिंदुओं को श्यामपट्ट पर लिखकर समझाती है। वह बेहद गंभीर रहती है।

कभी जब अध्याय पूरा हो गया हो, तो हमसे अध्याय से संबंधित सवाल पूछती है। उनकी शख्सियत बेजोड़ है। उनके व्यक्तित्व से हम सभी सहपाठी प्रभावित होते है। उन्होंने रासायनिक विज्ञान में पीएचडी की हुयी है।

आजकल ऐसे भले और सुलझे अध्यापिकाओं का मिलना बहुत मुश्किल होता है। उनके कक्षा में सभी विद्यार्थी मौजूद रहते है। वह विद्यालय की फिलहाल उपप्रधानचार्य भी है और अपने सभी दायित्व को भली भाँती निभाती है।

वह कभी हम में भेद भाव नहीं करती है। वह सबके साथ विनम्रतापूर्वक बातें करती है। मेरे रासायनिक विज्ञान में अच्छे अंक आते थे। वह हमेशा मुझे प्रेरित करती थी कि मैं रासायनिक विज्ञान को लेकर आगे की पढ़ाई करूँ। वह मेरे लिए मेरी आदर्श शिक्षिका है।

सिर्फ मैं ही नहीं सभी उनके पढ़ाने की तारीफ़ करते है। वह सबके साथ अच्छा व्यवहार करती है। वह विद्यालय में सबसे बेहतरीन शिक्षकों में से एक है। मैं गर्व महसूस करता हूँ कि मैं उनका शिष्य हूँ।

Similar questions