Hindi, asked by navyagupta2853, 2 months ago

online shiksha ka auchitya ( *HINDI* ) ( *2 pages* )

I REQUEST YOU
•please don't spam
•answer only if you know
•its really urgent​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

आज के दौर में इंटरनेट जैसी सुविधा सभी घरो में आसानी से उपलब्ध है। आजकल-(कोविद19) की इस आपातकालीन स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा काम आ रही है। आज हर जगह ऑनलाइन शिक्षा ज़्यादा प्रचलित और लोकप्रिय हो गयी है। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके शिक्षक देश और दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन अपने छात्रों के साथ जुड़ सकते है। ऑनलाइन शिक्षा के लिए तीव्र गति की इंटरनेट और लैपटॉप / कंप्यूटर की आवश्यकता है। आज लोग मोबाइल से भी ऑनलाइन पढ़ने के लिए जुड़ रहे है। ऑनलाइन शिक्षा के कई फायदे है और यह एक प्रकार का महत्वपूर्ण शिक्षण माध्यम है। ऑनलाइन शिक्षा आज विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चूका है। ऑनलाइन शिक्षा ने विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान किया है।

लॉकडाउन के इस कठिन वक़्त में जहाँ सभी विद्यालय और कॉलेज बंद है। स्कूल और कॉलेज के सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन द्वारा संभव हो पाया है। विश्व के सभी विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा का इस्तेमाल करके अपना अध्य्यन कर पा रहे है। ऑनलाइन शिक्षा का महत्व लोग आज अच्छे तरह से समझ पा रहे है। अगर आज ऑनलाइन माध्यम ना होता तो यह साल पढ़ाई अधूरी रह जाती और करोड़ो बच्चे पढ़ नहीं पाते।

ऑनलाइन शिक्षा के लिए तीव्र गति की इंटरनेट की ज़रूरत होती है जो शहरों और महानगरों में रहने वाले लोगो के लिए प्राप्त करना सरल है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता है। ऑनलाइन शिक्षा एक अनोखा और अद्भुत माध्यम है। आज लोग कई यूनिवर्सिटी और कई शहरों में जहां जाकर पढ़ नहीं सकते है। ऑनलाइन शिक्षा ने इस चीज़ को सरल बना दिया है। आप ऐसे विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिला ले सकते है और अपने मनपसंद विषय की पढ़ाई कर सकते है। इंटरनेट सस्ता हो गया है, इसलिए लोगो के घरो में उपलब्ध हो जाता है। ऑनलाइन शिक्षा आधुनिक ज़माने की शिक्षा का एक नया रूप है।

ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को यात्रा करके छात्रों को पढ़ाने के लिए गंतव्य स्थान तक जाना नहीं पड़ता है। इससे समय और पैसे की बचत होती है। छात्र एवंग शिक्षक अपने सुविधानुसार कभी भी पढ़ने और पढ़ाने का समय रख सकते है। सभी व्याख्यान और आवश्यक सामग्री ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रदान की जाती हैं, ताकि छात्र आसानी से अपने घर पर आराम से पढ़ सके। विदेशो के कई अनुभवी शिक्षकों के लेक्चर को छात्र भारत या किसी भी देश में घर बैठे सुन और समझ सकते है। ऑनलाइन शिक्षा का एक और महत्व है, आप अपने ऑनलाइन क्लास की रिकॉर्डिंग कर सकते है। अगर आप कुछ भूल जाए तो बाद में उसे प्ले करके समझ सकते है। ऑनलाइन क्लास को रिकॉर्डिंग करने की वजह से छात्र अपने किसी प्रकार की शंका को दूर कर सकते है। अगले क्लास में विद्यार्थी उन अनसुलझे डाउट को अध्यापको से पूछ सकते है।

आजकल बच्चो को दूर जाकर कोचिंग करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन क्लास द्वारा वह अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रहे है। कई विश्विद्यालय के छात्र पढ़ाई ऑनलाइन करते है। ऑनलाइन परीक्षा देकर छात्र डिग्री भी हासिल कर लेते है। ऑनलाइन शिक्षा के कारण विद्यार्थी का बहुमुखी विकास हो रहा है। ऑनलाइन संगीत, नृत्य, योग, सिलाई, कढ़ाई, चित्रकारी और कई प्रकार की गतिविधियां सरलता से सीखी जा सकती है।

आज के इस मुश्किल कोरोना संकटकाल में विद्यार्थी अपने प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बाहर इंस्टिट्यूट जाने में असमर्थ है। ऑनलाइन शिक्षा ने इस मुश्किल को सरल बना दिया है। विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन इन परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है। विद्यार्थी अपने डिग्री कोर्स की पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी सब ऑनलाइन क्लास की मदद से कर पा रहे। जो विद्यार्थी अपने अधूरे पढ़ाई को पूरा करने के लिए विदेश नहीं जा पा रहे है, वे घर बैठे ऑनलाइन विदेश के लोकप्रिय शिक्षा केन्द्रो से शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ऑनलाइन क्लास द्वारा आप अपने आरामदायक समय के मुताबिक पढ़ाई कर सकते है।

एक आत्म-पुस्तक प्रणाली, ऑनलाइन शिक्षा के तहत होती है। यह विद्यार्थी को लक्ष्या के साथ प्रगति करने में सक्षम बनाती है। इस तरह की प्रणाली को लाइव सेशन में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी समय उन सामग्रियों तक पहुँच सकते हैं जो आपके लिए ज़रूरी होती हैं। आप अपने सुविधा अनुसार ऑनलाइन पठन सामग्री को कभी भी पढ़ सकते है।

लॉकडाउन और कोरोना संकटकाल की इस विषम परिस्थिति में सिविल सेवा परीक्षा और मेडिकल की परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही है। आधे से ज़्यादा महीने इस वर्ष २०२० में हमे सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ा है और आनेवाले समय में इसका पालन कब तक करना पड़ेगा , वह पता नहीं। ऐसे समय में विद्यार्थियों और शिक्षा संस्थानों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक वरदान बनकर सामने आया है। लोगो का रुझान ऑनलाइन शिक्षा की तरफ ज़यादा बढ़ रहा है। कई जगह नौकरी करने वाले लोग अपनी आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षा संस्थान जाने में असमर्थ है। इसलिए ऑनलाइन क्लास उनके लिए वरदान से काम नहीं है। गाँव में पढ़ने वाले बच्चो को इसकी ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। गाँव में रहने वाले परिवार के पास कंप्यूटर और इंटरनेट पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं है। यही वजह है , गाँव में विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है।

Explanation:

please follow for any questions answer and mark brainlist

Answered by srajveer90051
1

Answer:

ride the school bus to a stop sign on a small street. I walk to the small white house. I knock on the door, and my great-grandma opens it wearing an apron over her dress. I walk into the warm kitchen and put my school bag on the table.

Grandma goes back to the counter where she prepares a snack. I open my bag and take out my folder. I don’t actually have any homework in grade 1, but I want to write like the big kids I see.

Last fall, I wrote all the letters on their own pieces of paper to teach phonics. During recess, I sat on the bench, and the other students sat on the ground. I would show them the letters, and then the kids repeated. I wanted to be a teacher and have a desk and stapler.

I kept all my teaching papers in my folder and wrote my name with a “T” behind it. A boy helped sometimes. He didn’t have a teaching folder, so I wrote his name after mine followed by “TA.” Some older girls teased me. They thought it said “me + him.” I showed them “T” meant teacher, and “TA” meant teaching assistant. They didn’t listen. They just sang about us sitting in trees. I quit teaching and started playing on the monkey bars during recess.

Grandma places two saucers holding cups of coffee on the table. The coffee in my cup is light brown, more milk than coffee. It makes me feel like a grown-up to have my own spoon and stir. Grandma gives me a slice of bread and opens the butter dish. I spread butter on my bread and smooth it out until it touches the edges of the crust. I lift the lid off the glass jar of marmalade. I use the plastic spoon to put a dollop in the center of my bread. At home we only have grape jelly, so the marmalade feels special.

She lets me make my own sandwich and talks to me like I’m an adult. I tell her about my day as I eat my sandwich and sip my coffee. She never asks me silly questions about boys. She just listens to me and tells me stories about when she was in school. I think this is how grown-ups talk to each other.

Grandma needs to make dinner before Grandpa gets home. Grandma lets me make the Waldorf salad. Grandma already cut the apples and grapes and celery. I mix it all together with mayonnaise and raisins.

Grandpa comes home and gives me a hug. He laughs and thinks it’s funny that his whiskers scratch me. He goes to the bathroom to wash up while I set the table. When he comes back, dinner is ready. Grandma made pot roast and potatoes and carrots.

Grandpa says I’m a good cook when he tastes the salad, and I feel proud of myself. When it’s time to eat the pot roast, my piece has fat that I try to cut off with my knife. Grandpa says the fat is the best part and will put hair on my chest. I think he’s teasing me. I hope he is, because I don’t think I want hair on my chest.

Grandma made cheesecake for dessert. When I take a bite, I feel the creamy part dissolving leaving the pineapple on my tongue. This is my favorite dessert ever. My mom has the recipe, but she says something always goes wrong when she tries to make it. Only Grandma can make Grandma’s cheesecake.

When we finish dinner, Grandma does the dishes. I move a chair to the sink to dry them. I stack the dishes that Grandma will put into the cupboard. Then I hang the wet cloth on the handle of the stove. I like to line up the corners until they touch to know the front and back are even.

The Wizard of Oz is on television tonight, and I get to sit in the big chair to watch it. Grandma covers me with a crocheted afghan.

I hear Grandpa say my mom will arrive soon, so I decide to pretend to be asleep with the hope I can stay instead of going home. While pretending to fall asleep, I really fall asleep. I wake up in the night alone in the chair.

I pull the blanket up around me snuggling down deeper to sleep. I’m happy to know I’ll wake up and have another day with my grandparents. I fall back asleep thinking about eating eggs over easy in the morning and dipping the corners of the toast into the golden yolk.

“Finding my way home” is an abridgement of the first story in Amy George’s Six Going on Seven: Short Stories from a Short Midwest Girl, available from Amazon. The print edition contains a guided mindfulness journal for elementary school children

Explanation:

PLZ MARK AS BRANLIEST AT LEAST ONE OF MY ANSWER

Similar questions